Breaking News

*वर्क परमिट पर “विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख की ठगी” थमा दिए फर्जी दस्तावेज; जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी…*

Share

ख़बर पड़ताल:- Uttarakhand” के उधमसिंहनगर में जिस तरह से विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने युवाओं को शिकार बनाकर रखा ,लगातार युवाओं से ठगी कर लाखों पर ऐठ रहे हैं, लोगों को कंगाल कर रहे हैं ठीक वैसे ही ऐसा जाल राज्य के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है, बता दें की एक बाद एक ठगी के मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर पांच महीने में पीड़ित से 21 लाख 80 हजार रुपए की ठगी और फर्जी दस्तावेज बना कर गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिचौली थाना-मिलक निवासी मंजीत सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसने अपने पुत्र गुरजीत सिंह को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के लिए थाना बिलासपुर के ग्राम सैंजना निवासी भगवत सिंह ने उन्हे बताया की उनका पुत्र मनिंदर पाल सिंह और उसका मित्र मनजीत सिंह उर्फ इंदर सिंह जो पंजाब के भटिंडा में एक बहुत बड़ी कंट्रक्शन कंपनी चलाते है। आरोप लगाया कि वह लोग वर्क परमिट पर उसके पुत्र को कनाडा एक बड़ी कंपनी में कार्य हेतु भेज देंगे। उनकी बातों में आकर उसने 12 फरवरी 2021 लेकर 6 जून 2021 तक तीनों के खाते में 21 लाख 80 हज़ार रुपए जमा करा दिए। आरोप लगाया कि तीनों ने उसके पुत्र का फर्जी वीजा जारी होने का फर्जी मेल, पांच बार फर्जी ट्रैवल टिकट भी उसके पुत्र गुरमीत को थमा दीए। जब ट्रैवल टिकट की सत्यता जानने के लिए उसका पुत्र दिल्ली स्थित कनाडा एंबेसी पहुंचा तो वहां उसने सभी कागजात नकली और कूटरचित पाये। ठगी का जब उन्हें एहसास हुआ तो उसने तीनों से अपने रूपये बापस मांगें तो तीनों ने रुपए देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे में फसाने की बात करने लगे।

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पैसे वापस कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share