Breaking News

महिला ग्राम प्रधान से बदसलूकी, कपड़े फाड़ने का आरोप; दोनों पक्षों में क्रॉस मुकदमा दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें महिला ग्राम प्रधान के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम प्रधान पक्ष का आरोप

हरिद्वार” महिला ग्राम प्रधान के पति ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी और एक परिचित के साथ कार से मंगलौर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी और महिला ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके अलावा, आरोपियों ने उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी फरार हो गए।

दूसरे पक्ष की शिकायत

वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि हाल ही में हुए सहकारी समिति चुनाव में उनके प्रत्याशी की जीत हुई थी, जिससे ग्राम प्रधान पक्ष नाराज था। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पक्ष के लोग डीजे बजाते हुए उनके घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे।

शिकायत के अनुसार, रात करीब 9 बजे कई लोग लाठी-डंडों और सरिया के साथ घर में घुसे और हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Khabar Padtal Bureau


Share