Breaking News

बुजुर्ग महिला के बैंक लॉकर से 56 लाख के गहने गायब, बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर के एक बैंक लॉकर से 56 लाख के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बैंक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक बैंक की मुख्य शाखा में बुजुर्ग महिला के लॉकर से लाखों रुपए के सोने और चांदी के गहने गायब होने का मामला सामने आया है। 86 वर्षीय सुशीला देवी ने इस संबंध में एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, अन्य कर्मचारियों और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

लॉकर तोड़ने के बाद गहने गायब

सुशीला देवी, निवासी घोसी गली, ने बताया कि 1995 में उन्होंने और उनके बेटे अनूप कुमार ने ओल्ड सर्वे रोड स्थित बैंक शाखा में एक खाता खोला था। उसी दौरान उन्होंने लॉकर नंबर 38 भी लिया और उसमें करीब 55 लाख रुपए के सोने व 1 लाख रुपए के चांदी के गहने रखे।

 

सुशीला देवी ने बताया कि 2018 के बाद उम्र अधिक होने के कारण वह लॉकर का संचालन नहीं कर पाईं। 26 नवंबर 2024 को उनका बेटा अनूप कुमार जब गहनों के लिए बैंक पहुंचा तो उसे बताया गया कि लॉकर को 2022 में तोड़ दिया गया था। बैंक ने दावा किया कि गहने सुरक्षित हैं, लेकिन 29 नवंबर को गहनों के चोरी हो जाने की बात कह दी।

 

शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता के कानूनी नोटिस भेजने के बावजूद बैंक अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद सुशीला देवी ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक मोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद जोशी और अन्य कर्मचारियों समेत पूर्व प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस कर रही मामले की जांच

कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। लॉकर तोड़ने की प्रक्रिया और गहनों के गायब होने के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। 56 लाख के गहनों की चोरी से इलाके में हड़कंप

मचा हुआ है।

 


Share