Breaking News

न्यायालय के आदेश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर की अपील: मेडिकल में एक्सपायरी दवाएं ना रखें

Share

न्यायालय के आदेश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल संचालकों से अपील की है कि वे अपने स्टॉक में एक्सपायरी दवाएं न रखें। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिनमें एक्सपायरी दवाओं के निस्तारण की प्रक्रिया समझाई जाती है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि वे नियमित रूप से मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर जांच करती हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करें और एक्सपायरी दवाओं को तुरंत हटाएं।इस अभियान का उद्देश्य मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना है।

Khabar Padtal Bureau


Share