
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी। घटना में युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
घटना रुद्रपुर बाजार की है, जहां रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता ठेली लगाकर सामान बेच रहा था। उसी दौरान रमपुरा निवासी शिवम वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि शिवम ने अरुण पर फायर कर दिया। गोली अरुण के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
सीओ सिटी निहारिका तोमर:- “हमें बाजार में गोली चलने की सूचना मिली थी। घायल अरुण गुप्ता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी शिवम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने घायल अरुण को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है।
“पुरानी रंजिश में गोली चलाने की यह घटना एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना