“बड़ी खबर आपको बता दें की 58 साल की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है…”
सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशियां आई हैं. उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बच्चे के साथ फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा कि शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमें दिया. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।
पॉपुलर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू के जाने के बाद उनके माता-पिता अकेले पड़ गए थे. ऐसे में उन्होंने परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला किया।
वहीं सिद्धू मूसेवाला के भाई के जन्म की खबर जैसे ही उनके फैंस को पता चली है उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो पोस्ट शेयर की है उसपर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
आईवीएफ की मदद से दिया बच्चे को जन्म
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की उम्र 58 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद से अपनी प्रेगनेंसी प्लान की. वहीं सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी उनके द्वारा गाये गए हिट गानों की वजह से लोग उन्हें याद करते है. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी उनके तीन गानें रिलीज किए जा चुके है।
(रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना)