Breaking News

*कुंभ करोना वैक्सीन घोटाला ईडी की जांच रिपोर्ट पर चर्चित पैथोलॉजी लैब नोवस पर मुकदमा दर्ज…*

Share

हरिद्वार‌ में ईडी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पर एसएसपी के निर्देश पर चर्चित पैथोलॉजी लैब नोवस पर मुकदमा दर्ज किया गया है कुंभ मेला 2021 के दौरान आरटीपीसीआर टेस्ट एवं एंटीजन टेस्ट में लैब द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 में कोविड महामारी के दौरान आईसीएमआर के नियमों को ताक पर रखते हुए ज्वालापुर थाना क्षेत्र रानीपुर मोड़ स्थित नोवस पैथ लैब द्वारा फर्जी तरीके से एंटीजन/रैपिड कोविड़ टेस्ट करते हुए सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाकर आर्थिक लाभ कमाया गया था फर्जी आरटीपीसीआर/एंटीजन टेस्ट करने की बात प्रकाश में आने पर तत्समय मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला व नलवा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड हिसार एवं लालचंदवानी पैथ लैब के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था और अवैध व अनैतिक रूप से धन कमाने की बात प्रकाश में आने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित लैब में छापा मारा गया था तथा लैब के विरूद्ध पीएमएलए प्रेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जांच प्रारंभ की गई थी उक्त संदर्भ में पीएमएलए के तहत की गई जांच के दौरान, यह तथ्य प्रकाश में आये कि नोवस पैथ लैब रानीपुर द्वारा कुंम्भ मेला हरि‌द्वार-2021 के दौरान आरएटी और आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाने में अनियमितता पाई गई जिसके आधार पर उक्त प्रयोगशाला नोवस पैथ लैब को रु. 24120486/- द्वारा गलत भुगतान प्राप्त किया गया उक्त प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उक्त प्रयोगशाला द्वारा किए गए परीक्षणों के सबंध में आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकाश प्रविष्टियाँ नकली प्रतीत होती है, जो संचालक नोवस पैथ लैब तथा लैब की पार्टनर संध्या शर्मा आदि द्वारा किया जाना प्रतीत होता है। फर्जी टैस्ट रिपोर्ट तथा बिल व अभिलेखो में फर्जी प्रवृष्टियों से सरकार को भारी राजस्व हानि होना तथा उक्त पैथ लैब संचालको द्वारा आपराधिक षडयन्त्र कर धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ अर्जित किया जाना है। जिससे प्रथम दृष्टया सम्बन्धित लैब संचालक व उसके पार्टनर के विरुद्ध धारा 120 बी 420,467,468,471 में अपराध का होना पाया जाने पर नोवस पैथ लैब रानीपुर मोड थाना ज्वालापुर हरिद्वार के संचालक व पार्टनर संध्या शर्मा आदि के विरुद्ध एसएसआई राजेश बिष्ट के बयान के आधार पर थाना ज्वालापुर पर 201/24 धारा 120 बी 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना उपनिरीक्षक विकास रावत को दी गई है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है की कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग में अनियमित पाए जाने पर ईडी द्वारा इसकी जांच की जा रही थी जांच के दौरान इसमें काफी अनियमितपाई गई है इस मामले में ज्वालापुर थाने क्षेत्र रानीपुर मोड़ स्थित नोवस पैथ लैब के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच के बाद इसमें और लोग भी शामिल पाए जाते है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

 


Share