Breaking News

*Haldwani” दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर में मिले Police को जिंदा कारतूस, पढ़िए और क्या क्या मिला??*

Share

Haldwani दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की में पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी बैलिस्टिक जांच कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि ये कब फायर किए गए।

उधर पुलिस को करीब एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं।अब्दुल मलिक के घर की कुर्की में पुलिस को करीब आधा दर्जन कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी बैलिस्टिक जांच कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि ये कब फायर किए गए। उधर पुलिस को करीब एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं। हालांकि पुलिस को मलिक के घर से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है

अब्दुल मलिक के घर की कुर्की दो दिन तक चली। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक के घर से लग्जरी फर्नीचर के अलावा कई कीमती सामान मिला था। पुलिस को घर की कुर्की के दौरान आधा दर्जन कारतूस के खोखे भी मिले हैं। इसके अलावा जिंदे कारतूस मिले हैं। पुलिस इन कारतूस के खोखे की बैलेस्टिक जांच कराएगी। जांच के बाद ये पता चलेगा कि ये कब चलाए गए और कौन से असलहे से ये चले।

उधर पुलिस ये भी जांच रही है कि मलिक के पास कहीं अवैध असलहा तो नहीं था। इसके अलावा जो कारतूस मिले हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है कि ये कहीं हिंसा में प्रयोग करने के लिए तो नहीं लाए गए थे। कहीं मलिक ने तो अवैध असलहों के लिए कारतूस तो उपलब्ध नहीं कराए थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक के पास जो सामान मिला है। उसकी जांच पुलिस कर रही है।

Rajeev Chawla


Share