Breaking News

*साइबर ठगों ने IAS अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर लोगों से मांगे रुपये, अधिकारी ने कार्रवाई के लिए SSP को लिखा पत्र; पढ़िए पूरा मामला…*

Share

इस बार साइबर ठगों ने आईएएस अधिकारी को ही अपना शिकार बना लिया, बता दें की उत्तराखंड सचिवालय में तैनात सीनियर आईएएस अफसर चंद्रेश कुमार की फेसबुक आईडी के माध्यम से साइबर ठगो ने उनके परिचितों को फोन कॉल मैसेज के माध्यम से परेशान करने और उनके नाम का बेजा इस्तेमाल करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया हैं…साइबर ठग की ओर से आइएएस अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर उनके मित्रों से रुपये मांगने व ब्लैकमेल करने के लिए मैसेज भेजे गए। जब इस बारे में आइएएस अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह को लिखे पत्र में आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने बताया कि कुछ समय से उनकी फेसबुक आइडी हैक कर उनकी संपर्क सूची में शामिल मित्रों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर वाट्सएप काल व मैसेज भेजे जा रहे हैं। उनके कुछ परिचितों ने इस संबंध में उन्हें जानकारी दी है। बताया कि साइबर ठग की ओर से उनके नाम से लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है।

 

उन्होंने पत्र में एसएसपी को तत्काल मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। जिसपर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति का पता किया जा रहा है। इससे पहले भी पुलिस महानिदेशक सहित कई आइपीएस व आइएएस अधिकारियों के फेसबुक पेज हैक कर ठगी करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share