ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड से लेकर लोगों को हंसा हंसा कर पागल करने वाली भारती सिंह को बड़ा झटका लगा गया जब उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।
कॉमेडियन भारती सिंह अपने टैलेंट और ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं. लेकिन हाल ही में भारती सिंह को एक झटका लगा है. जी हां कॉमेडियन बताया है कि उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. अब भारती ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि भारती सिंह को कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से फेम मिला. इसके अलावा वे कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में भी नजर आईं. यही नहीं, भारती ने कई रिएलिटी शोज को होस्ट भी किया. इसके अलावा इन दिनों भारकी टीवी शो लाफ्टर शेफ को भी होस्ट कर रही हैं. लेकिन अब भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि उनका चैनल हैक हो गया है. कॉमेडियन ने बताया कि पहले जब उनके चैनल का नाम बदला गया था तो तब भी उन्होंने इस बारे में कंप्लेन की थी।
अब कॉमेडियन का यूट्यूब चैनल हैक होने पर उन्होंने यूट्यूब इंडिया से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि उनके कंटेट को भी कुछ नुकसान ना हो. बता दें कि भारती और हर्ष अपने पॉडकास्ट चैनल को होस्ट करते हैं और अब तक दोनों अपने शो में कई सेलेब्स को इनवाइट कर चुके हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना