Breaking News

जहरीली शराब कहर! यहां जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जहरीली शराब का ऐसा कहर बरपा की ये जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु के कल्लकुरिची शहर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों को तबीयत बिगड़ने के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात दिहाड़ी मजदूरों ने शराब तस्करों द्वारा बेची जा रही अवैध शराब का सेवन किया. घर पहुंचने पर उनमें से अधिकांश ने चक्कर आना, सिरदर्द, उल्टी, जी मिचलाना, पेट दर्द और आंखों में जलन की शिकायत की. परिवार के सदस्य उन्हें एक निजी अस्पताल और कल्लकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अभी 20 से अधिक लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जबकि 10 से अधिक को पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में रेफर किया गया हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share