ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी घास मंडी वार्ड नंबर 36 में बीती रात हुए खूनी संघर्ष में मुकदमा दर्ज हो गया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
वहीं बता दें कि आदर्श कॉलोनी घास मंडी में मामूली विवाद में हुए खूनी संघर्ष में घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दो हायर सेंटर से रेफर होने के बाद घायल को बरेली में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने घायल के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी घासमंडी निवासी शिवम गुप्ता ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट का संचालन करता है। पांच जनवरी की रात्रि सवा आठ बजे वहां के रहने वाले संदीप गुप्ता व सगे भाई राजू-जॉनी का किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ है। इसके बाद एक पक्ष ने संदीप गुप्ता के घर धावा बोल दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व पथराव शुरू होने लगा। शोर शराबा सुनकर जब पिता नेत्रपाल गुप्ता व चाचा बाहर आए। तभी एक ईट पिता नेत्रपाल के सिर पर लगी। जिसे देखकर वह दौड़ा,तो ए क ईट का टुकड़ा उसके सिर पर भी लगा। खून से लथपथ पिता नेत्रपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां नाजुक हालत को देखते हुए रूद्रपुर,बरेली हायर सेंटर ने रेफर कर दिया। इसके बाद घायल को पीलीभीत मार्ग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। वहीं वार्ड में पुलिस बल तैनात कर दिया है। उधर,चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि घायल के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस ने झगड़े में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएंगी।