Breaking News

*”जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला, CRPF का एक इंस्पेक्टर शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी।*

Share

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया है, जिसमें एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि जवान टीम को लीड कर रहे थे, जब आतंकियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. वह घायल हो गए थे लेकिन बाद में उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया…

उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के संयुक्त दल पर ये हमला हुआ है. आतंकी हमले में एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले 6 अगस्त को भी उधमपुर के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान जंगल में उनका सामना आतंकियों से हो गया. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आस-पास के इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Khabar Padtal Bureau


Share