Breaking News

रूद्रपुर:- आई साइट हॉस्पिटल में 6 माह के बच्चे को मिली आंखों की रोशनी, मोतियाबिंद से जूझ रहा था बच्चा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के विलासपुर रोड स्थित आई साइट अस्पताल में एक 6 महीने के बच्चे को आंखों की रोशनी मिली, बता दें की ये बच्चा मोतियाबिन्द जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।

इस 6 माह के बच्चे को मोतियाबिन्द की शिकायत थी जिसके लिये उसको दिल्ली रेफर किया गया था। बता दें की उसका आई साईट आँख अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण के द्वारा नवीन मशीनों द्वारा किया गया। बच्चा बिलकुल स्वस्थ है और उसकी आँखो की रोशनी आ गयी है।

आई साइट आंख अस्पताल में हर प्रकार की आंखों की बिमारियों का इलाज किया जाता है। डॉक्टर अमित मिश्रा को 25000 के लगभग आपरेशन का अनुभव है। उनके द्वारा एक दिन में 100 से ज्यादा ऑपरेशन करने का कीर्तिमान भी है।

डा. रेनुका मिश्रा क्षेत्र की की एक मात्र रेटिना (आंखों के पर्दे ) की विशेष है। प्रत्येक बुधवार को निशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन अस्पताल में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाता है सभी इन्स्योरेन्स / TPA कम्पनीयों से सम्बन्ध है। उत्तर प्रदेश आयुष्मान की भी सुविधा उपल्बध है।


Share