Breaking News

*उधमसिंहनगर” ड्यूटी जा रही युवती को पहले दी लिफ्ट, फिर मारपीट कर किया दुष्कर्म; मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में युवती से मारपीट और दुष्कर्म का मामला सामने आया है, बता दें की ड्यूटी जा रही एक युवती को लिफ्ट देने के बहाने के युवक ने पहले मारपीट की फिर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला, आरोपी युवक उसी के पड़ोस में रहता है।

काशीपुर में ड्यूटी करने फैक्टरी जा रही युवती के साथ मारपीट कर एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें बताया उसकी बेटी महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्टरी में काम करती है। 25 जुलाई की सुबह लगभग आठ बजे वह ड्यूटी जाने के लिए टांडा तिराहा पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बेटी की फैक्टरी के सामने स्थित दूसरी फैक्टरी में काम करने वाला धीरज निवासी नई कॉलोनी पैगा महुआखेड़ा गंज थाना आईटीआई बाइक से वहां पहुंचा। उनसे कहा कि अगर ऑटो नहीं मिल रहा है तो वह उसे फैक्टरी छोड़ देगा। इस पर बेटी बाइक पर बैठ गई।

आरोप है कि धीरज उसे पैगा चेक पोस्ट के पास एक मकान में ले गया। वहां मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के फरार होने के बाद बेटी ने उसे फोन कर जानकारी दी। इस पर वह बेटी को बदहवास हालत में टांडा तिराहा से घर लाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share