

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ एसएसपी अजय सिंह डोबाल की सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में हरिद्वार और रुड़की में हुई छापेमारी के बाद अब पुलिस ने कलियर में एक हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में चार महिलाएं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार जिले में ईद के त्योहार के दौरान थाना कलियर और A.H.T.U. की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नयी बस्ती, पिरान कलियर स्थित ‘बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब’ पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसके बाद चार महिलाओं और पांच पुरुषों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ थाना कलियर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस गिरोह के मुख्य संचालक बॉबी और अय्यूब फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
एसएसपी का बयान:
एसएसपी अजय सिंह डोबाल ने कहा, “धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
1. सुहैल पुत्र मुस्तकीम (22) निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार
2. मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल (25) निवासी मानकपुर, झबरेड़ा, हरिद्वार
3. जुल्फकार पुत्र शकील (22) निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार
4. साहिल पुत्र वसीम (20) निवासी नूर बस्ती, झबरेड़ा, हरिद्वार
5. शालीम पुत्र वसीम (19) निवासी नूर बस्ती, झबरेड़ा, हरिद्वार
यह गिरोह गरीब महिलाओं और युवतियों को बहला-फुसलाकर हेल्थ क्लब में लाता था और फिर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेलता था। पुलिस की इस कार्रवाई से पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने का एक बड़ा संदेश गया है।
साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल