Breaking News

*”शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी नहीं थमी बांग्लादेश में हिंसा” 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, हिंदू मंदिरों पर हमला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने में बाद भी हिंसा नहीं थमी बता दें की बांग्लादेश में भड़की ताजा हिंसा में 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में स्थित शेख हसीना के आवास ‘सुधा सदन’ और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की. उनकी अवामी लीग सरकार के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और नेताओं के ढाका और ढाका के बाहर स्थित आवासों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया।

विभिन्न स्थानीय मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी और अन्य जगहों पर हिंदू मंदिरों पर हमलों, हिंसा और व्यापक लूटपाट के कारण 119 लोग मारे गए हैं, बांग्ला भाषा के दैनिक समाचार पत्र ‘प्रथम आलो’ ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को ढाका सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हुई झड़पों में कम से कम 109 लोग मारे गए. इससे पहले, समाचार पत्र ने बताया कि रविवार को कुल 114 लोगों की मौत हुई।

भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर सेना से बात

सूत्रों से पता चला है की भारत ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख से बात कर वहां 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।


Share