Breaking News

*गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी का किया घेराव* 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आबकारी विभाग के द्वारा ग्राम विगराबाग नई बस्ती क्षेत्र में हाईवे के पास शराब की नई दुकान खोली जा रही है। जिसको लेकर स्थानिय ग्रामीणों ने अपना रोष दर्ज कराते हुए सोमवार को खटीमा तहसील प्रांगण में एकत्र हो उप जिलाधिकारी का घेराव किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा। ग्रामीणों का कहना था कि उनके क्षेत्र में लगभग पांच शिक्षण संस्थाएं संचालित हो रही है। जिसमें सैकड़ो की तादात में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। साथ ही यह मार्ग कई गांवों को जोड़ने का कार्य करता है जिसके चलते सुबह और शाम के समय इस मार्ग पर स्थानीय महिलाओं एवं बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस स्थान पर शराब की दुकान खोलने से आम ग्रामीण लोगों का आना-जाना दुश्वार हो जाएगा साथ ही स्थानीय बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा और क्षेत्र में अपराधी घटनाएं बढ़ जाएंगी। ग्रामीणों की मांग थी कि उनके क्षेत्र में खोली जा रही सरकारी शराब की दुकान को कहीं अन्यत्र खोला जाए और उनके क्षेत्र के माहौल को ना बिगड़ जाए। जिस पर उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा स्वयं जाकर उक्त शराब की दुकान का निरीक्षण किया जाएगा और अगर आवश्यक मानकों में कोई कमी पाई जाती है तो तुरंत ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर सैकड़ों की तादात में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 

Rajeev Chawla


Share