Breaking News

Video” मंच से चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, तभी अचानक हो गए बेहोश; प्रशासन में मची अफरातफरी…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की बुधवार को उस समय तबीयत बिगड़ गई, जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक लोकसभा चुनाव रैली में भाषण दे रहे थे. भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिरने लगे…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें उपचार दिया गया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए. भाजपा के वरिष्ठ नेता को तुरंत उपचार दिया गया. कुछ समय के बाद वह मंच पर वापस आए और लोगों को संबोधित किया. नितिन के बेहोश होने का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके मंच पर बेहोश के बाद वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं. इसके बाद उन्हें मंच से ले जाया जाता है।

देखिए वीडियो…

वहीं, गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के पुसद में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

गडकरी यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के समर्थन में चुनावी रैली कर रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. बताया गया है कि भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया और वह मंच पर ही गिरने लगे. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया. वीडियो में कुछ लोग गडकरी को पकड़ते हुए दिख रहे हैं, राजश्री पाटिल शिवसेना (शिंदे गुट) की हैं. नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है. वह भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के लिए जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share