ख़बर पड़ताल। गुस्से में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दो टूक पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी 2 दिन यानि मंगलवार तक का दिया अल्टीमेटम” जिला मुख्यालय रुद्रपुर की शिव शक्ति विहार कॉलोनी में शिलापट के स्थान परिवर्तन को लेकर हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और पूर्व मेयर रामपाल सिंह के बीच विवाद के बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें सीपी शर्मा को दौड़ते हुए मेयर समर्थक दिखाई दे रहे हैं बावजूद उसके पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने के चलते आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा अपने समर्थको के साथ एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।

जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल के सामने साफ तौर पर कहा कि पागल कुत्तों को गोली मार देते हैं अरे यह पागलों को जेल में तो डालो इसके साथी को, मंगलवार तक पत्थर बाजी करने वालों को करें गिरफ्तार, क्या कुछ कहा सुनिए इस वीडियो में।