Breaking News

*Video” अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के मूलभूत ढांचे को जेसीबी से किया ध्वस्त; कॉलोनाइजर्स में मचा हड़कंप…*

Share

Uttarakhand” के उधम सिंह नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, आपको बता दें की जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाकर जेसीबी से अतिक्रमण का ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मच गया। टीम ने बंडिया वार्ड 3 और सुनहरा वार्ड 3 में दो-दो कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की।

सोमवार को प्राधिकरण के सचिव कौस्तुभ मिश्रा ने टीम के साथ अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने हल्द्वानी बाईपास और सुनहरा वार्ड 2 में चार अवैध कॉलोनियों के मूलभूत ढांचे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। टीम ने मौके पर बने अवैध निर्माण व मूलभूत ढांचे के लिए बनाई गई नींव को ध्वस्त किया। टीम की सख्ती के चलते कॉलोनाइजर्स विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस दौरान कौस्तुभ मिश्रा ने बगैर मानचित्र स्वीकृत के कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक रोहेला ने प्रत्येक तहसील में अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। पूरे जिले में अवैध कॉलोनियों क खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Rajeev Chawla


Share