नैनीताल: रामगढ़ रोड पर गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चार घायल
SDRF ने समय रहते चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बचाईं कई जानें

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा/ नैनीताल
नैनीताल। जिले के रामगढ़ रोड पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा स्यामखेत के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
रात करीब 11:43 बजे SDRF पोस्ट नैनीताल को आपदा प्रबंधन केंद्र से दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम प्रभारी अपर उपनिरीक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया।
हादसे में मृतक और घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मृतक: आदित्य शुक्ला (29), निवासी कैलाशपुरी, इको गार्डन, आलमबाग, लखनऊ
- गंभीर घायल: रोहन अरोड़ा (29) – पैर में फ्रैक्चर, हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
- अन्य घायल:
- तुषार तिवारी (28), अर्जुन नगर, आलमबाग
- सुमित गुप्ता (27), कृष्णा नगर, आलमबाग
- मृदुल गुप्ता (29), गीता पल्ली, इको गार्डन, लखनऊ
SDRF की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से चारों घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतक का शव खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंपा गया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने SDRF की तत्परता की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।