भक्ति में लीन श्रद्धालुओ को बनाते थे चैन स्नैचिंग का शिकार, कैंची धाम दर्शन को आए गिरोह ने बालकनाथ मंदिर में रची साजिश

ख़बर पड़ताल: कैंची धाम दर्शन को आए श्रद्धालुओं के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऊंचा पुल स्थित बालक नाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान भक्त कीर्तन में इतने लीन हो गए कि एक चैन स्नैचिंग गिरोह ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे डाला।
गिरोह ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए तीन महिलाओं के गले से दो सोने की चेन और एक मंगलसूत्र चोरी कर लिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद एक कैमरामैन के कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के निर्देश पर तत्काल टीमें गठित कर दी गईं।
प्रियदर्शनी विहार, गैर वैशाली बिठोरिया निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात महिलाओं ने उनकी सोने की चेन व अन्य दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चुरा लिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपियों को गुसाईं नगर, बाजपुर अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी – दो महिलाएं और एक युवक – दिल्ली के कल्याणपुरी पूर्वी इलाके के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे कैंची धाम दर्शन के बहाने हल्द्वानी आए थे। उन्हें ऑनलाइन जानकारी मिली थी कि बालकनाथ मंदिर में भागवत कथा हो रही है। उन्होंने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है