Breaking News

Update” डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वाला फरार आरोपी सर्बजीत सिंह भगौड़ा घोषित….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के शातिर शूटर को अब भगौड़ा घोषित कर दिया गया है, बता दें की नानकमत्ता में 28 मार्च को डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या करने के आरोपित एक लाख के इनामी शूटर सर्वजीत सिंह को भगोड़ा करार दे दिया गया। खटीमा के सिविल जज अमित भट्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई करने के बाद उत्तराखंड की पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव मीयांविंड में पहुंचकर आरोपित के घर पर पोस्टर भी लगा दिए हैं…

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में 28 मार्च को डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या करने के आरोपी एक लाख के इनामी शूटर सर्वजीत सिंह को भगोड़ा करार दे दिया गया।

खटीमा के सिविल जज अमित भट्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई करने के बाद उत्तराखंड की पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव मियांविंड में पहुंचकर आरोपी के घर पर पोस्टर भी लगा दिए हैं, उत्तराखंड पुलिस करीब तीन घंटे तक गांव में रही। गांव के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी सर्वजीत के भगोड़ा होने के पोस्टर लगाए गए हैं। तरनतारन के डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि सर्वजीत के भगोड़े होने बाबत गांव में मुनादी भी कारवाई गई है। बता दें कि सर्वजीत सिंह गैंगस्टरों की सूची में आता है। 12 वर्ष पहले अपराध की दुनिया से जुड़े सर्वजीत ने दो वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू पर भी जानलेवा हमला किया था। आरोपी के विरुद्ध नशा तस्करी का केस भी दर्ज है।

28 मार्च को हुई डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या

डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या कर फरार एक लाख का इनामी शूटर सर्वजीत सिंह चार सप्ताह बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर है। अब माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए वेशभूषा बदलकर वह अलग-अलग राज्यों में भाग रहा है। इसे देखते पुलिस ने दूसरे राज्यों में भी मुखबिरों को लगा दिया है। वहीं, इनामी शूटर से मिलते-जुलते चेहरों से उसकी फोटो का मिलान भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share