रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
खटीमा तराई पूर्वी उप वन प्रभाग की खटीमा रेंज के अंतर्गत पीलीभीत रोड स्थित सालबोजी नंबर 1 वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए मंगलवार के दिन वन क्षेत्र के बड़े हिस्से में हुए अतिक्रमण को हटाया गया। तराई पूर्वी वन प्रभाग की अधिशासी अधिकारी संचिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार खटीमा रेंज के अंतर्गत वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु विस्तृत अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत आज बड़ी संख्या में वन भूमि पर अतिक्रमण कर टीन एवं लकड़ी की मदद से बनाए गए कच्चे मकानों एवं दुकानों को ध्वस्त किया गया है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।