अवैध असला रखने वालो के विरुध उधम सिंह नगर पुलिस की लागातार कार्यवाही जारी 01 अदद तमंजा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर),क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर के निर्देश पर अवैध असला रखने वालो के विरुध व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतू थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 16/03/2024 की सायं पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग व मुखबिर खास की सूचना पर हल्द्वानी की ओर से लगभग 50 मीटर बैरियर से पहले घेर घोटकर आकाश पाल पुत्र रमेश पाल निवासी वार्ड न0 02 नारायण कालौनी गोल मडैय्या थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को पकड लिया । जामा तलाशी में पहनी नीली लोवर के बाई फेट में एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त को हस्वकायदा समय 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुध थाना पंतनगर में F.I.R NO 51/24 धारा 3/25 आयूध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।