Breaking News

*”राजस्थान के साइबर ठगों से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या”, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पूरे देश में साइबर ठगी का जाल फैला हुआ है वहीं एक बड़ा मामला सामने आया है जहां साइबर ठग शिक्षक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और लगातार उससे पैसों की मांग कर रहे थे, इन्ही सब से परेशान होकर टीचर ने आत्महत्या कर ली। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक ठग को गिरफ्तार किया है।

 

भरतपुर:- मामला राजस्थान और मध्य प्रदेश का है जहां आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कस्बा अमरवाड़ा निवासी सुरेश (27) पुत्र बलदेव सरकारी शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला हिवरा सनी में कार्यरत था. साइबर ठगों ने शिक्षक को झांसे में लेकर उसे वीडियो कॉल किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो बनाकर ठग लगातार शिक्षक को ब्लैकमेल करने लगे और रुपयों की मांग करते रहे।

 

सरकारी शिक्षक, ठगों की अवैध मांग पूरी नहीं कर पाया तो ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान सरकारी शिक्षक ने 6 जून, 2024 को आत्महत्या कर ली. मामले में डीग जिले के थाना कामां पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।

 

गौरतलब है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ठगों पर लगाम लगाने के लिए रेंज पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चला रखा है, जिसके तहत हर दिन कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Khabar Padtal Bureau


Share