Breaking News

*दर्दनाक हादसा” ब्राजील में कटी पतंग जैसा आसमान से गिरा विमान” दुर्घटना में विमान के चार क्रू मेंबरों समेत 61 लोगों की मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ब्राजील के साओ पाउलो में एक विमान हादसे हुआ है बता दें की इस विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत की खबर है. हादसे कैसे हुआ इसके बारे में पता नहीं चल सका है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

ब्राजील में विमान हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन वोपास लिन्हास का विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. इसमें 58 यात्री और 4 क्रू के सदस्य थे. विमान का मलबा गिरने से एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख जताया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share