Breaking News

“ठुकराल का एक कदम पीछे: विकास की जीत या कांग्रेस को फायदा?”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “रुद्रपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर! पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। अब सवाल यह है कि इस कदम से कौन होगा फायदे में – विकास शर्मा या कांग्रेस?”

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कल अचानक अपना नामांकन वापस लेकर सभी को चौंका दिया। उनके इस फैसले से राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल सकते हैं, “कल रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट ऑफिस में हलचल मच गई, जब राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस कदम को लेकर अटकलों का दौर जारी है। “यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बीजेपी ने विकास शर्मा को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में सवाल उठता है, क्या ठुकराल का यह कदम विकास की राह आसान करेगा?”

“राजकुमार ठुकराल का नामांकन वापसी विकास शर्मा के पक्ष में बीजेपी का मजबूत संदेश हो सकता है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाएगा। कांग्रेस के पास अब यह मौका है कि वह ठुकराल समर्थकों को अपने पक्ष में कर सके।”

“लोगों का कहना है कि ठुकराल समर्थकों के वोट अब कहीं और जा सकते हैं। वहीं कुछ का मानना है कि बीजेपी का यह कदम पार्टी को मजबूती देगा।”

अगर देखा जाए तो राजकुमार ठुकराल अगर मैदान में उतरते तो बीजेपी को शायद हार का सामना करना पड़ता और इसी लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी से ठुकराल की मुलाकात करवाई गई और उनका नामांकन पत्र वापस लेने की बात सीएम धामी ने ठुकराल से कही, वहीं कांग्रेस रुद्रपुर में कमजोर होती दिख रही है क्योंकि एक के बाद एक नेता कांग्रेस को छोड़ रहे हैं लोगों का कहना है कि इस बार कांग्रेस ने टिकट सही व्यक्ति को नहीं दिए, जिससे अब कांग्रेस कमजोर होती दिख रही है, वहीं अगर ठुकराल समर्थको की करें तो अगर कांग्रेस उन्हें मना लेती है तो कहीं न कहीं कांग्रेस को फायदा मिल सकता है।

“फिलहाल, सभी की नजरें चुनाव के दिन पर टिकी हैं। क्या विकास शर्मा को ठुकराल के पीछे हटने का फायदा मिलेगा, या फिर कांग्रेस इस स्थिति का फायदा उठाकर खेल पलट देगी?

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share