Breaking News

*”ग्राहक बनकर आए चोरों का कारनामा, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– शहर की ज्वेलर्स की दुकान से एक महिला और दो पुरुष ने ग्राहक बनकर दो तोले की चेन, अंगूठी और झुमका चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

सितारगंज के मुख्य चौराहे पर स्थित लाला कैलाश ज्वेलर्स की दुकान में रविवार को एक महिला और दो पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे। ज्वेलरी देखने के बहाने उन्होंने दो तोले की चेन, एक अंगूठी और झुमका चोरी कर लिया।

दुकान स्वामी अनिल ने बताया कि जब तक चोरी का पता चला, चोर काफी दूर भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में महिला और दोनों पुरुष ज्वेलरी चोरी करते नजर आ रहे हैं, पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। व्यापारियों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।


Share