Breaking News

*उधमसिंहनगर की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर समेत इन 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली अवॉर्ड, देखिए लिस्ट।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड की महिलाओं और किशोरियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज राज्य सरकार 13 महिलाओं को वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार देगी. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मानित की जाएंगी।

इन्हें मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

पैरा बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन पर ऊधमसिंह नगर की मनदीप कौर, खेल के क्षेत्र में अल्मोड़ा की प्रीति गोस्वामी, हस्तशिल्प के क्षेत्र में चमोली की नर्मदा देवी रावत, साहित्य के क्षेत्र में चंपावत की सोनिया आर्या, खेल क्षेत्र में बागेश्वर की नेहा देवली, गढ़वाली लोक गायन के क्षेत्र में देहरादून की डाॅ. माधुरी बड़थ्वाल, खेल क्षेत्र में हरिद्वार की संगीता राणा, विज्ञान के क्षेत्र में नैनीताल की सुधा पाल, खेल क्षेत्र में पौड़ी की अंकिता ध्यानी, सामाजिक क्षेत्र में पिथौरागढ़ की शकुंतला दताल, साहसिक कार्य पर रुद्रप्रयाग की विनीता देवी, सामाजिक क्षेत्र में टिहरी गढ़वाल की रीना उनियाल, सामाजिक क्षेत्र में उत्तरकाशी की गीता गैरोला। इसके अलावा 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मानित की जाएंगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share