ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के पंचाननपुर ग्राम सभा विजय नगर के एक व्यक्ति ने दिनेशपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया की कुछ दबंग ट्रैक्टर लेकर उनके खेत में आए और खेत में लगे उनके धान की खड़ी फसल को हैरो से जोत दिया। मौके पर दिनेशपुर पुलिस भी पहुंच गई मामला बिगड़ते देख ट्रैक्टर को दिनेशपुर पुलिस थाने ले आई तथा दोनों पक्षों को आपस में बिठाकर माननीय न्यायालय माध्यम से मामले को निपटने की बात की।
पीड़ित सुभाषेन्दू सरकार व उनके परिवार ने उक्त दबंगों द्वारा मारपीट का आरोपी लगाया है। दरअसल मामला जमीनी विवाद से संबंधित है, जिसमें दो एकड़ जमीन पीड़ित ने बेची थी। जिस पर बयाना लेने के बाद ही जबरन उक्त दबंग कब्जा लेने आए थे, पीड़ित पक्ष द्वारा मना किए जाने पर भी उक्त दबंगों ने धान की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर और हीरो से जोत दिया।