Breaking News

सिस्टम की लापरवाही, जाम और एंबुलेंस की खराबी ने ली बीमार व्यक्ति की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

Share

सिस्टम की लापरवाही, जाम और एंबुलेंस की खराबी ने ली बीमार व्यक्ति की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा/ नैनीताल

नैनीताल:- जिले के बेतालघाट ब्लॉक अंतर्गत धनियाकोट चौक बाजार निवासी जगमोहन सिंह जलाल की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, समय पर न तो एंबुलेंस सेवा मिली और न ही यातायात व्यवस्था सहयोगी रही, जिस कारण उन्हें अपनों को खोना पड़ा।

बताया गया कि रविवार शाम को जगमोहन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होते देख परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस सुयालबाड़ी से चल तो पड़ी, लेकिन लोहाली के पास पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक परिजन किसी वैकल्पिक साधन का इंतजार करते रहे। इस दौरान मरीज की हालत और भी बिगड़ गई।

थक-हारकर परिजनों ने निजी वाहन से उन्हें सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. सतीश पंत ने प्राथमिक उपचार कर मरीज को हल्द्वानी रेफर किया। अस्पताल पहुंचाने के लिए एक और सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, लेकिन रास्ते में कैंचीधाम, भवाली और रानीबाग क्षेत्रों में भारी जाम में फंसने के कारण एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी।

अंततः जब मरीज को लेकर एंबुलेंस हल्द्वानी स्थित उजाला सिग्नस अस्पताल पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के डॉ. रजनीश के अनुसार, मरीज को मृत अवस्था में लाया गया।

जगमोहन सिंह धनियाकोट में एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके असामयिक निधन से घर में मातम छा गया है। पत्नी और दो छोटे बच्चों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों में स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन परिवहन व्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से इस लापरवाही की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Rajeev Chawla


Share