Breaking News

*संस्कार पब्लिक स्कूल में किया गया फिल्म तितली का शुभारंभ।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है टीएलवी फिल्म के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में एक संघर्षपूर्ण कहानी से इस फिल्म को एक लड़के की भूमिका दिखाई गई है जो अपने जीवन काल में संघर्ष कर करते हुए और विभिन्न में कठिन परिस्थितियों से अपने आप को आगे बढ़ाता है फिल्म का डायरेक्टर दीपक चंदन गौतम है प्रोड्यूसर संतोष उपाध्याय एवं संजय बचार जी हैं फिल्म में मुख्य भूमिका में नारायण शाह जी सहावत हुसैन खान सोहेल अली, यानी गौतम राकेश सरदार इरफान हुसैन बाल कलाकारों में संस्कृति एवं अभिनंदन सरकार फिल्म की सूट तराई और भर में किया जाएगा नैनीताल भीमताल भवाली कालाढूंगी हल्द्वानी रुद्रपुर गूलरभोज नानकमत्ता सितारगंज आदि स्थानों में इसकी शूट की जाएगी, विद्यालय का मुहूर्त संस्कार पब्लिक स्कूल में किया गया


Share