
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि यह अपराध भले ही निम्न श्रेणी का लगता हो, लेकिन इसके दुष्परिणाम घातक हो सकते हैं। उन्होंने आमजन को चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान करना या करवाना और शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। काशीपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा। इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी सार्वजनिक रूप से शराब पीने या नशे में वाहन चलाने की घटना दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।