Breaking News

एक्शन में एसपी काशीपुर” बन्नाखेड़ा गोलीकांड प्रकरण में तीन गिरफ्तार” फरार आरोपियों की तलाश को दबिश जारी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-  बन्नाखेड़ा में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार, वहीं फरार आरोपियों की तलाश को दबिश जारी, बता दें की दिनाँक- 28.04.2024 को गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर निवासी भजन सिह ने पुलिस को 1.बलविन्दर सिह 2- जयमल सिह 3- गुरप्रीत सिह निवासीगण गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों द्वारा लाठी डन्डों व धारदार हत्यारों के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, घटना का विवेचना उ0नि0 विक्रम सिह धामी चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा के सुपुर्द हुई अभियोग के अनावरण हेतु एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बाजपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के परवेक्षण में टीम गठित की गयी। घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, बता दें की एक अभि० जगमोहन सिह ऊर्फ जोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद भी किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें की कोसी नदी दाबका पार में खनन को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं थी घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए थे आरोपियों पर तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करने और वाहन चढ़ाने का भी आरोप लगा था, रविवार को कोसी नदी दाबका पार में काशीपुर के गांव गुलजारपुर और बाजपुर के गांव गोबरा नई बस्ती के खनन कारोबारियों के बीच विवाद हो गया था इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आ धमके। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं थी मारपीट में हरवंश सिंह, सुलेंद्र सिंह, पाला सिंह, बलविंदर सिंह, सुभाष सिंह, भजन सिंह निवासी गांव गोबरा नई बस्ती बाजपुर घायल हो गए। इस घटना से खनन क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी।

वहीं घटना में घायल भजन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 20 से 25 पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमे में से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार की दबिश दी जा रही है..

 

*नाम पता अभियुक्तगणः-*

1-गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र गुरमेज उम्र 26 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधम सिह नगर ।

 

2- मंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिह उम्र 40 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।

 

3- जगमोहन उर्फ जोना पुत्र बलविन्दर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर ।


Share