Breaking News

शरदीय कावड़ मेला: ऊधमसिंहनगर में भारी वाहनों पर नो एंट्री, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई!

Share

शरदीय कावड़ मेला 2025: ऊधमसिंहनगर पुलिस का यातायात प्लान, भारी वाहनों की नो एंट्री

ऊधमसिंहनगर: आगामी शरदीय कावड़ मेले के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने जिले में भारी वाहनों के आवागमन को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया है। 23 फरवरी 2025 सुबह 07:00 बजे से 26 फरवरी 2025 तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

नो एंट्री वाले क्षेत्र:

➡ सितारगंज: एसएच हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा (थाना पुलभट्टा)

➡ किच्छा: दरऊ चौक, लालपुर (कोतवाली किच्छा)

➡ रुद्रपुर: तुलसीद्वार, बगवाड़ा मंडी, करतारपुर मोड़, कीरतपुर मोड़, डिबडिबा मोड़, रामपुर बॉर्डर

➡ दिनेशपुर: जाफरपुर मोड़

➡ गदरपुर: महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़

➡ बाजपुर: स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी

➡ आईटीआई थाना क्षेत्र: लोहियापुल, पेंगा

➡ काशीपुर: प्रतापपुर चौकी

➡ कुण्डा: सूर्या बॉर्डर

➡ जसपुर: धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर

यातायात व्यवस्था के अन्य निर्देश:

✅ रामपुर से हल्द्वानी/सिडकुल जाने वाले भारी वाहन – नो एंट्री नियमों का पालन करते हुए रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक ही संचालित होंगे।

✅ रुद्रपुर शहर में 23 और 24 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से रात 11:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

✅ 25 और 26 फरवरी को जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Share