Breaking News

यूट्यूबर की शर्मनाक हरकत” धर्मनगरी में सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट के लिए बांट रहा बीयर, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश; अब होगी बड़ी कार्रवाई।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से भी पीछे नहीं रहते हैं, कभी किसी संत का अपमान करते हैं तो कभी गंगा के पवित्र स्थल पर अश्लील रील या वीडियो बनाते हैं, अब तो हद पार हो गई बता दें की एक यूट्यूबर ने इंटरनेट मीडिया पर लाइक-कमेंट पाने के लिए हरिद्वार में घूम-घूम कर बीयर बांटना शुरू कर दिया। यूट्यूबर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बीयर का गिफ्ट लेकर मांस-मदिरा के लिए प्रतिबंधित दक्षनगरी कनखल जा पहुंचा। जिसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में यूट्यूबर अंकुर चौधरी दादूबाग पुलिया पर छोटी नहर किनारे बीयर का गिफ्ट पैक छुपा रहा है और खुलेआम यह ऐलान कर रहा है कि कनखल से उसे बहुत सारा प्यार मिला है। इसलिए उनके लिए गिफ्ट में बीयर लेकर आया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रतिबंधित क्षेत्र में बीयर बांटने का वीडियो प्रसारित होने पर तीर्थ पुरोहित समाज से लेकर कई धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठानी शुरू कर दी। अंकुर चौधरी की इंस्टाग्राम आईडी पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है, जिसमें वह हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में जाकर बीयर बांटता घूम रहा है।

यूट्यूबर की बाइक पर आगे की नंबर प्लेट भी गायब है। युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने आरोपित अंकुर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जानकारी ली जा रही है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share