Breaking News

*उधमसिंहनगर” में हुई सनसनीखेज वारदात” इस विवाद के चलते बड़े भाई ने की छोटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे आए दिन मामूली से विवाद में हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, बता दें की जिले एक और सनसनीखेज वारदात हुई है, सितारगंज थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. मामले में पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पेशे से व्यापारी था।

सूचना मिलने के बाद एसएसपी- एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज किच्छा रोड मुख्य बाजार में देवेन्द्र पाल सिंह (मृतक व्यक्ति) दुकान संचालित करता था. आज दोपहर उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने देवेन्द्र पाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे देवेन्द्र पाल सिंह घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के दुकानदार देवेन्द्र पाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा देवेन्द्र पाल सिंह के बड़े भाई को पकड़ लिया गया और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी।


Share