Breaking News

*लालकुआं” शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर डिविजन न्यायाधीश बीनू गुल्यानी ने क्षेत्रीय लोगों को दी कानूनी जानकारी।*

Share

रिपोर्टर: अजय अनेजा

 

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 23.08.2024 को लालकुआं नगर पंचायत मे विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिको को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन,तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं पर जागरूकता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और इस बात से अवगत कराया गया कि भरण पोषण में भोजन कपड़े निवास चिकित्सा देखभाल अधिकार सम्मिलित है कि जानकारी दी गई। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया गया।

शिविर में लोगों ने अपनी और शहर की समस्या सचिव के सामने रखी और समाधान का भरोसा दिया।

Khabar Padtal Bureau


Share