

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पश्चिम बंगाल की राजनीति से आज एक निजी लेकिन चर्चा में रहने वाली खबर सामने आई है। बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
61 वर्षीय दिलीप घोष अपने कोलकाता स्थित आवास पर बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे।
दिलीप घोष की निजी ज़िंदगी को लेकर यह एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि वे पहले कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि वे शादी नहीं करेंगे। लेकिन अब उनके इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह प्रस्ताव खुद दिलीप घोष ने रिंकू मजूमदार के सामने रखा था। 50 वर्षीय रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका 25 साल का एक बेटा है।
यह शादी सादगीपूर्ण तरीके से सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न होगी। जानकारी यह भी सामने आई है कि दिलीप घोष की मां के कहने पर उन्होंने विवाह के लिए हामी भरी है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर दिलीप घोष को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
दिलीप घोष 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे और इससे पहले वे 1984 में आरएसएस से जुड़े थे। हाल ही में वे लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं।
राजनीति में सक्रिय जीवन के बाद अब दिलीप घोष ने अपने निजी जीवन में एक नई शुरुआत की है।