Breaking News

CM धामी के गृहक्षेत्र में आपदा में मसीहा बने फर्म से घूस मांग रहे खाद्यान विभाग के अधिकारी, शिकायत पर SDM ने DM को लिखा पत्र

Share

रुद्रपुर। जिले में निरन्तर हो रहे खाद्यान घोटाले के बाद विभाग के अधिकारी द्वारा घूस मांगने का मामला सामने आया है। जहां मानसून के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांटी गई खाद्य सामग्री व राशन किटों को बांटे जाने के लिए जिला पूर्ति विभाग के एक अधिकारी द्वारा बिल भुगतान के लिए धनराशि की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत उक्त संचालक द्वारा एसडीएम खटीमा को की गई है। जिसके बाद एसडीएम खटीमा ने पूरे मामले से जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को अवगत कराया है।
बताते चलें खटीमा में मानसून के दौरान आई भीषण बारिश के चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए थे, इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व परिवारों की सहायता हेतु राशन किटों, पका भोजन आपूर्ति हेतु एक फर्म को निर्देशित किया। जिसके बाद उक्त फर्म द्वारा सहायता हेतु पूर्ण सहयोग भी किया गया। तत्पश्चात जब फर्म द्वारा भुगतान के लिए विभाग को बिल भेजे गए तो विभाग के ही अधिकारी विनोद तिवारी द्वारा बिल के भुगतान के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग कर दी गई। जिसकी शिकायत फर्म के स्वामी द्वारा एसडीएम खटीमा को की गई है। जिसके बाद एसडीएम खटीमा द्वारा मामला जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा दिया गया है।
वहीं जब पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी उदय राज सिंह का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत या पत्र मिलने पर मामले की तथ्यों के आधार पर जांच की जायेगी।
हालांकि ख़बर पड़ताल के पास यह सटीक जानकारी है, अब देखने वाली बात यह होगी कि आपदा में मसीहा बनी इस फर्म से घूस मांगने वाले अधिकारी पर विभाग व प्रशासन के अधिकारी क्या कार्यवाही कर पाते हैं।


Share