ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देशभर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप से राहत पाने के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं इसी बीच कई सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को गर्मी से राहत देने में जुटी है रुद्रपुर में सारथी फाउंडेशन के द्वारा चतुर्थ छबील वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रहा चलते लोगों को ठंडा शरबत पिलाकर इस सप्ताह पार्टी गर्मी से राहत दिलाई।
सारथी फाउंडेशन अध्यक्ष सचिन आनन्द हमेशा सामाजिक कार्य करते दिखाई देते हैं इसके साथ ही समय-समय पर उनके द्वारा छबील वितरण कार्यक्रम लोहड़ी महोत्सव समेत अन्य कई सामाजिक कार्यवा हा धार्मिक आयोजन भी किए जाते रहे हैं। इस बार चतुर्थ छबील वितरण कार्यक्रम में सभी ने पहुंच कर सेवा की और भगवान से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द मानसून आए जिससे इलाके के लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।
इस दौरान श्री खाटू श्याम सेवा मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला, अमित कुमार, शालिनी शर्मा पांडे, अनीता मिश्रा, सुमित आनन्द, आनन्द श्रीवास्तव, जितेश शर्मा, निवर्तमान रंजीत सागर, ओम प्रकाश, नरेन्द्र यादव, आशीष, पवन शर्मा, पुष्कर कुमार, सौरभ , लक्की जुनेजा, आर्यन आनन्द आदि मौजूद थे,