

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, बता दें की युवक बिजली रिपेयरिंग का करता था, वह एक घर में बिजली रिपेयर करने गया था, बताया जा रहा है की करंट लगने से युवक की मौत हुई है हालाकि असल वजह क्या है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, वहीं जानकारी के मुताबिक युवक के मुंह से झाग भी निकल रहा था, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया…
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शहर के जगतपुरा गली नम्बर 5 निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र रामजनप्रसाद की चक्की है और वह बिजली रिपेयरिंग का काम भी करता है। बताया जाता है कि बुधवार प्रातः वह जगतपुरा गली नम्बर एक निवासी कोमिल प्रसाद पुत्र प्रीतम के घर बिजली रिपेयरिंग का काम करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर जितेन्द्र के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत षोषित कर दिया। जितेन्द्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलनंे पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक जितेन्द्र के माता पिता, दो भाई, दो बहन हैं। कुछ समय पूर्व ही उसका विवाह हुआ था।