Breaking News

*Rudrapur” 25 हजार के इनामी फरार गैंगस्टर सूरज को Uttarakhand STF ने किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई मुकदमें हैं दर्ज….*

Share

ख़बर पड़ताल:- रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से लंबे समय से फरार 25 हजार के इनामी गैंगस्टर सूरज को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें की आरोपी के ऊपर आर्म्स एक्ट, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट और हत्या का प्रयास सहित कई मुकदमें दर्ज हैं, एसटीएफ को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी, जिसे आज ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दें की आरोपी सूरज के खिलाफ पहले भी कई अपराधों के मुकदमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं….एसटीएफ की टीम ने फरार और 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर सूरज गंगवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऊधमसिंह नगर के गगनदीप गैंग का सक्रिय सदस्य है. साथ ही आरोपी के ऊपर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं. दरअसल आरोपी सूरज गंगवार पर 20 जून 2023 को अपने गैंग के 8-10 साथियों द्वारा केलाखेड़ा हाइवे स्थित मदीना मुस्लिम होटल के मालिक मोहम्मद शफी के भाइयों और कर्मचारियों के साथ मारपीट और हत्या के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप है।

घटना के बाद आरोपी सूरज गंगवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन तभी से आरोपी फरार चल रहा था. जिससे उसके खिलाफ थाना केलाखेड़ा ने गैंगस्टर एक्ट में 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन इनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नंबर भी बदल रहा था. इसी बीच टीम को सूचना मिली कि इनामी रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में कहीं आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सूरज गंगवार को गिरफ्तार किया।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि डीजीपी द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत आज एसटीएफ की टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी सूरज गंगवार थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली और मुरादबाद में छिपकर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधों के मुकदमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं।


Share