Breaking News

रुद्रपुर नगर निगम चुनाव: स्वर्गीय बंटी कोली के नाम पर वोट जुटाने में जुटी भाजपा, सीएम धामी के दौरे की चर्चा तेज

Share

रुद्रपुर। नगर निगम चुनावों की सरगर्मियों के बीच भाजपा ने स्वर्गीय बंटी कोली के नाम पर सहानुभूति लहर बनाने की रणनीति तेज कर दी है। स्वर्गीय बंटी कोली, जो भाजपा के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी थे, अब उनके योगदान को पार्टी अपनी चुनावी रणनीति में भुनाने की कोशिश कर रही है।

सीएम धामी करेंगे बंटी कोली के घर दौरा
सूत्रों के मुताबिक, 16 जनवरी 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वर्गीय बंटी कोली के आवास पर जाने वाले हैं। उनके इस दौरे को भाजपा की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। रम्पुरा क्षेत्र, जहां बंटी कोली का प्रभाव था, में सहानुभूति लहर को भाजपा अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है।

परिजनों का बयान
स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों का कहना है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है और कठिन समय में भी सहयोग करते रहे हैं। उनके मुताबिक, “हमारे घर आने वाले सभी का स्वागत है। बंटी हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते थे और उनकी यही विरासत आगे बढ़ाई जाएगी।”

बंटी कोली की छवि को भुनाने की तैयारी
बंटी कोली को समाजसेवा और मधुर व्यवहार के लिए जाना जाता था। भाजपा उनके इस योगदान को जनता के बीच पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी बंटी कोली की समाजसेवा और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है।

चुनावी समीकरणों पर असर
मुख्यमंत्री का यह दौरा रम्पुरा क्षेत्र में सहानुभूति वोट बटोरने की दिशा में भाजपा की एक मजबूत कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्षी दलों ने भी भाजपा की इस रणनीति को चुनावी हथकंडा करार दिया है। वहीं, जनता इस दौरे को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बंटी कोली की यादों और उनके नाम पर भाजपा कितनी सहानुभूति वोट जुटाने में कामयाब होती है।

Rajeev Chawla


Share