Breaking News

*Rudrapur” रिवॉल्वर की सर्विस के बाद निकली गोली से रिवॉल्वर मलिक की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार…*

Share

Rudrapur” रिवाल्वर की सर्विस कराने गए युवक की खुद के रिवॉल्वर से निकली गोली लगने से रिवॉल्वर मालिक की मौत मामले में आपको बता दें की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…बीती नौ फरवरी को रिवाल्वर की सर्विस के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। आपको बता दें की शक्ति विहार कालोनी निवासी सचिन शर्मा पुत्र देव शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 9 फरवरी दोपहर एक बजे वह अपने भाई भानु शर्मा और दोस्त शिवम अरोरा के साथ आपनी लाईसेंसी रिवाल्वर की सर्विस और सफाई कराने के लिए गदरपुर रोड स्थित बाजपुर गन हाउस की दुकान पर गया था। जहां गन हाउस पर बैठे संजीव को रिवाल्वर की सर्विस और सफाई करने को दी थी। आरोप था कि इस दौरान संजीव के हाथों से रिवाल्वर चेक करते समय लापरवाही से रिवाल्वर से फायर हो गया। वहीं गोली उसके भाई भानु शर्मा के सीने पर लग गई। इसके बाद वह उसे निजी अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। आरोप था कि इतना सुनते ही संजीव मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसके भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई कमल हसन ने बताया कि शनिवार को आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करने बाद जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share