Breaking News

*Rudrapur” मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड से पैसे निकाल कर घर जा रही बुजुर्ग महिला से झपट्टामार ने छीना पर्स, आरोपी गिरफ्तार..*

Share

Udham Singh Nagar” में झपट्टा मारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, पुलिस की कार्रवाई के बाद भी इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, आपको बता दें की एक और मामला सामने आया है, जहां झपट्टा मार ने बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया, वहीं पुलिस ने इस झपट्टा मार को गिरफ्तार कर लिया है…

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आपको बता दें की दिनांक 10-02-2024 के कोतवाली रूद्रपुर में कुलदीप सिंह पुत्र स्व० प्रीतम सिंह निवासी भूरारानी रूद्रपुर ने बताया की दिनांक-08- 02-2024 को समय करीब 12-30 बजे उनकी माता श्रीमती रिशपाल कौर आवास विकास स्थित MUTHOOT FINCORP LIMITED से रूपये निकाल कर घर को आ रही थी। विशाल मेगा मार्ट के पास पीछे से एक बाइक सवार ने माताजी के हाथ से पर्स छीनकर ले गया । पर्स मे 17500 रूपये और आधार कार्ड की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज थे।

वहीं सूचना के आधार पर थाना रूद्रपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा आरोपी की घर पकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध उ0सिं०नगर, पुलिस अधीक्षक, नगर रूद्रपुर उ0सिं०नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही में साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी फईम अहमद पुत्र अहमद नवी निवासी भूतबंगला रूद्रपुर जिला उ0सिं०नगर उम्र-27 वर्ष को ब्लॉक को जाने वाली रोड़ स्थित लघु सिचाई विभाग के कार्यालय के पास से दिनांक-11-02-2024 को समय- 21-30 बजे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 10500 रूपये नकद व 01 आधार कार्ड की छायाप्रति, एक लेडीज पर्स बरामद हुई है, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया…


Share