Breaking News

*”रुद्रपुर” 6 साल की बच्ची सांप के काटने से मौत, बारिश के पानी के साथ घर में घुस आया था सांप।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बारिश के समय सबसे ज्यादा सांप जैसे सरीसृप वर्ग के जानवर का खतरा बना रहता है, जिले में एक मासूम बच्ची की जान भी आसमान से बरसी आफत बारिश में घर में पानी के साथ घुसे सांप के काटने की वजह से चली गई।

रुद्रपुर क्षेत्र के जाफरपुर में सांप के काटने से छह साल की मासूम की मौत हो गई। शव का मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के रहने वाला ललित अपने परिवार के साथ जाफरपुर में रहता है। दो दिन पहले बारिश से घर पर पानी आ गया था और बिजली भी गुल हो गई थी।

इस दौरान पानी के साथ सांप भी घर पर घुस गया और उसने ललित की छह साल की बेटी प्रियंका को काट दिया था। इस दौरान लाइट आ गई थी और परिजनों ने बिस्तर के पास सांप को देखा। सांप के काटने पर परिजन प्रियंका को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share