
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– बाजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां विजिलेंस टीम ने तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
बाजपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। केलाखेड़ा निवासी एक शिकायतकर्ता ने कानूनगो मोहन सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने तहसील कार्यालय में छापेमारी की और कानूनगो मोहन सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिलहाल विजिलेंस टीम कानूनगो मोहन सिंह से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल है।